उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 15 शिकायतों मे 3 का निस्तारण
शाहबाद, ( जदीद न्यूज)। शनिवार को तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कोई भी फरियादी मायूस नहीं होना चाहिए, हर किसी की समस्या का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जाए। शाहबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 15 शिकायती पत्र आए, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। बाकी बची हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार अमित कुमार, नायब तहसीलदार हरीश जोशी, नायब तहसीलदार अंकुर अत्तल आदि रहे।