शाहाबाद में गूंजी या हुसैन की सदाएं
शाहाबाद (जदीद न्यूज)शाहबाद क्षेत्र के नगर शाहाबाद में एवं देहात में मोहर्रम का मातम मनाया गया नगर शाहबाद में मोहरामुल हराम की 10 तारीख को मोहर्रम का जुलूस मातम मनाकर ताजियों को निकल गया हसन व हुसैन के शाहिद होने पर उनकी याद हर साल की तरह इस वर्ष की नगर के लोगों ने एकत्र होकर ताजिए निकले जिसमें सभी मोहल्लों के ताजिए मेंन मार्केट में होते हुए या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए कर्बला की ओर बढ़ रहे थे और बीच-बीच में नात खुआनी भी की गई l
ताजियों में शामिल लोगों को नगर वासियों ने जगह-जगह पर हलवा, शरबत व शीरीनी वितरण कर इस्तकबाल किया और देर शाम ताजिए सभी महलों के इकट्ठे होकर कोतवाली से बजरंग चौक होते हुए बर वा लान वाली गली में से निकाल कर कर्बला में जाकर सुपुर्द ए खाक किया l
इस मौके पर पूरे जुलूस को कंट्रोल करने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने अपने पुलिस की जगह-जगह तैनाती लगाकर ड्यूटी को अंजाम दिया और पुलिस की मौजूदगी में शांति के साथ जुलूस को संपन्न किया गया सुपुर्द ए ख़ाक के बाद पुलिस एवं अकीदत मंद अपने घर वापस लौटे l