ग्राम जयतोली में हरियाणा से आया, पत्नी से अपने पुत्र को लेने पूर्व पति ,हुई मारपीट , नो लोग गंभीर रूप से घायल
मौके पर पुलिस पहुंची
शाहबाद (जदीद न्यूज)मिली जानकारी के अनुसार रतिपाल पुत्र विक्की लाल निवासी जयतोली हरियाणा के जमुना नगर में मजदूरी करता था वहीं पर एक महिला किशिका अपने पति राहुल के साथ काम करती थी l
लगभग 6 माह पूर्व किशिका अपने पति को छोड़कर ग्राम जयतौली के रतिपाल के साथ शादी कर जयतोली में रहने लगी l
आज सुबह जयतोली में किशिका का पुराना पति राहुल पुत्र सुखबीर निवासी गंगानगर कॉलोनी जमना नगर जगादरी हरियाणा से सुबह 5:00 बजे चार लोगों के साथ अपनी पूर्व पत्नी के पति रतिपाल पुत्र विकी के घर घुसकर अपने पुत्र हर्ष उम्र 3 वर्ष को लेने के लिए आया l रतिपाल उसकी पत्नी किशिका का कहना है कि आते ही चारों लोगों ने ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया और मारपीट की जिसमें किशिका का पति रतिपाल, पत्नी किशिका , पड़ोसी प्रीति, सोनम व अर्जुन बुरी तरीके से घायल हो गए l जब इस मामले की सूचना मोहल्ले व गांव में पहुंची तब गांव वालों ने हरियाणा से आए किशीका का पहला पति राहुल उसके साथी शिवम ,रोहित ,राजू निवासीगढ़ गंगानगर कॉलोनी जमना नगर जगादरी हरियाणा से आए लोगों को जमकर पीटा और पूरी तरीके से घायल कर दिया l
जिस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से शाबास सीएससी लाया गया l
पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कार्यवाही की l


























































