सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में “याद नाज़िम” शीर्षक पर गोष्ठी का आयोजन।
रामपुर:बेबाक पत्रकार व दैनिक “नाज़िम” के पूर्व संपादक नाज़िम अली खा नाज़िम की 5वीं पुण्यतिथि पर रविवार को सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के अल्हाज हिमायतुल्लाह खां हाल में “याद नाज़िम” शीर्षक से गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता लाइब्रेरी अध्यक्ष डाक्टर महमूद अली खा और संचालन सय्यद शकील गौस ने किया।सेमिनार का आगाज़ डाक्टर सय्यद अनवार उल हसन कादरी ने कुरान की तिलावत से किया।इसके बाद मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय शायर अज़हर इनायती ने खुसुसी तौर पर नात पेश की।इस मौके पर अज़हर इनायती,उपन्यासकार एस0 फ़जीलत,डा० शायर उल्ला खा वजीही,डा० जावेद नसीमी,मास्टर असरार अहमद,श्रीमती खलीक उन निसा बेगम,ज़फर सुखनैन,अब्दुल अज़ीम खा और उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए नाज़िम अली खा की बेबाक पत्रकारिता, सामाजिक योगदान,बेबाकी और उनके साहित्यक दृष्टिकोण के हुनर पर तफसील से रोशनी डाली।अंत में सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।शानदार और कामयाबी के साथ मुकम्मल हुए सेमिनार पर मरहूम नाज़िम अली खा के बेटे मुजाहिद नाज़िम और अदनान नाज़िम ने सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर सौलत पब्लिक लाइब्रेरी सेक्रेट्री डा० अदनान ज़ियाई,कांग्रेस ज़िला सदर प्रवीण कुमार शर्मा निक्कू पंडित,उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा,ज़मीर शाह खा,मुस्लिम मुईन कुरैशी,डाक्टर मेंहदी हसन,डा० अबु इस्लामी,ज़िशान मुराद,डा०अलिफ नाज़िम,नईम नजमी,डाक्टर अब्दुल सलाम,अथर उल्ला खा,ताईफ खा,दानिश खा,फरीद खा के अलावा बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।


























































