संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत
शाहबाद (जदीद न्यूज़) संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक की हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला वेदान निवासी जयप्रकाश के 30 वर्षीय पुत्र गौरव मंगलवार को अपनी ससुराल पत्नी को बुलाने गया था। दोपहर को वह अकेले ही वापस आ गया। वहीं मंगलवार को ही दोपहर लगभग 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव घर पर मिला जिससे परिजन घबरा गए और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । बताते चलें कि गौरव तीन भाइयों में बीच के भाई थे। खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोतवाली में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई थी।



























































