एसडीएम की अध्यक्षता में हुई टीकाकरण और दस्तक रोग अभियान की समीक्षा बैठक
शाहबाद (जदीद न्यूज़)
उप जिलाधिकारी शाहबाद की अध्यक्षता में विरोधी परिवारों का नियमित टीकाकरण और संचारी दस्तक रोग अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विरोधी परिवारों में जाकर नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं का टीकाकरण कराई जाने और संचारी दस्तक रोग को लेकर रणनीति तैयार की गई ।
इस बैठक में डा. पदम सिंह चिकित्साधीक्षक, एआरओ अल्ताफ अहमद , ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक विकास कुमार, डब्ल्यू एच ओ से चार्ल्स मसीह और यूनिसेफ से शादाब अली के साथ आंगनवाड़ी व सुपर वाइजर मौजूद रहे।



























































