राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

शाहबाद(जदीद न्यूज़)

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया । सुबह लगभग 9 बजे चंदौसी रोड स्थित जनहित कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी संभ्रांत नागरिक, पुलिस कर्मचारी व अधिकारी एकत्रित हुए। जहां रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का उद्घाटन कोतवाल संजय कुमार, भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने फीता काट कर किया। कोतवाल संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारंभ कराया। लगभग एक किलोमीटर लंबी दौड़ जनहित कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज से शुरू होकर हिम्मतपुर मोड़ पर जाकर समाप्त हुई जहां सभी को मिष्ठान वितरण भी कराया गया। कोतवाल संजय कुमार, अपराध निरीक्षक संजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामचंद्र सिंह, भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता, अनिल कुमार, कांस्टेबल मुकुल, अमित, कोशैन्द्र, नरेंद्र कुमार सहित अनेक पुलिस बल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here