दिल्ली: आज प्रियंका गांधी ने पीएम पर ज़ोरदार हमला बोला उन्होने ट्वीट कर तंज़ कसतेे हुए कहा कि पी एम चौकीदार है या शहंशाह हैं
प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर एक विडियो पोस्ट की जिसमे मोदी जी के स्वागत के लिये टेंकरो से पानी भर-भर कर सडको पर बहाया जा रहा है, उन्होने पी एम पर निशाना साधते हुए कहा कि “ बुंदेलखण्ड की जनता पीने के पानी को तरस रही है, और मोदी के स्वागत के लिये पीने का सडको पर बेदर्दी से बहाया जा रहा है। क्या यह चौकीदार की पहचान है या शहंशाह की है“। मोदी जी इसी हफ्ते रैली करने के लिये बांदा आने वाले हैं।
जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह? pic.twitter.com/LV4IYuwn2g ^(https://jadidnews.in/goto/https://t.co/LV4IYuwn2g)
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 23, 2019 ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/priyankagandhi/status/1120709272948695041?ref_src=twsrc%5Etfw)
प्रियंका गांधी ने पूछा कि बांदा कि सडको पर मोदी जी के लिये पानी बहाया जबकि पूरे बुंदेलखण्ड ^(https://jadidnews.in/goto/https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1) को सुखे की स्तिथि से जूझना पड रहा है जिसकी वजह से यहाँ की जनता और प्राणियो को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है क्या यही चोकीदारी है यह तो शहंशाह की शान है कि जनता का मज़ाक़ उडाया जा रहा है और मोदी के स्वागत के लिये सडको पर पानी को पानी की तरह बहाया है ।
यह भी पढे : कन्हैय्या कुमार के खिलाफ मारपीट का मामला,जनिए किसने कराई एफआईआर
याद रहे मोदी जी का इसी हफ्ते चुनाव रैली के लिये बांदा आने के तय प्रोग्राम है, यहाँ पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होना है इसी मौक़े को भांपते हुए प्रियंका ने मोदी रैली से पहले ही दिल्ली से ट्वीटर पर पोस्ट करके हमला बोला ।
प्रियंका फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं, राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी पर पूर्वी यूपी में कंग्रेस ^(https://jadidnews.in/goto/https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_National_Congress) को जिताने की ज़िम्मेदारी सौंपी है, इसी के चलते प्रियंका यूपी में पूरी तरह तैनात है और हर सीट पर जी तोड मेहनत कर अपनी बातो और भाषण से जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश रही हैं
























































