राकेश यादव

बछवाड़ा (बेगूसराय) बछवाड़ा ^(https://jadidnews.in/goto/https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%9B%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE_%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE) स्टेशन में नयी तकनीक सिस्टम स्थापित होने से अब बस एक बटन दबाते ही ना केवल सिग्नल ग्रीन होगा बल्की पैट बनने के साथ अगले स्टेशन को ट्रेन आगमन की सूचना मिल जाएगी। हाजीपुर दोहरीकरण लाईन को लेकर बछवाड़ा रेलवे जंक्शन पर दोहरीकरण परिचालन प्रणाली युक्त यूएफएसबीआइ की स्थापना की गई. रेल कर्मीयों ने विधी विधान के साथ समारोह पुर्वक उद्धघाटन किया।

बछ्वाड़ा में दोहरीकरण परिचालन प्रणाली युक्त यूएफएसबीआई की स्थापना, रेल अधिकारियों ने किया उद्घाटन

इस सिस्टम के लगने से अप लाईन से आने वाली ट्रेन को डाउन लाईन पर चलने वाली गाड़ी के पहु़ंचने का इंतज़ार नहीं करना पडे़गा । कई बार मानवीय भूल के कारण एक साथ एक ही पटरी पर दो ट्रेन आमने सामने आ जाती है मगर यूनिवर्सल फेलसेफ ब्लॉक इंटरफेस से अब इसकी संभावना भी शुन्य हो जाऐगी. ट्रेन परिचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगा.

यह भी पड़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- तो क्या मोदी विजय चौक पर फांसी लगाएंगे? ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%A8-%E0%A4%96%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%97%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%B9/)

स्टेशन मास्टर शत्रुघ्न कुमार ने बताया की पहले चरण में बछवाड़ा जंक्शन से विद्यापति स्टेशन तक ये व्यवस्था बहाल की गई है. समारोह के दौरान यातायात निरिक्षक सुर्यकांत चौधरी,सोनपुर मंडल रेल प्रवंधक(सिग्नल)पीके सुमन,इरकोण के पदाधिकारी दीपक गर्ग,पीके सहाय,सिग्नल निरिक्षक सुभाष कुमार सिंह,स्टेशन मास्टर शत्रुध्न कुमार,सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,सीताराम साह,पंकज कुमार समेत आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी समेत रेल कर्मी मौजूद थे|

( जदीद न्यूज से जुड़े रहने के लिए आप यहां क्लिक ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/) करे . आप हमें फ़ेसबुक ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.facebook.com/jadidnews.in)ट्विटर ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news?lang=en)इंस्टाग्राम और यूट्यूब ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.youtube.com/channel/UCDfN7-bVtrQQEQ7U-SjSaTQ?view_as=subscriber)पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. अपने आस पास की ख़बरें हमें 9457039194 पर वहाट्स अप करें )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here