PC: India.com

2019 लोकसभा चुनाव  के एग्ज़िट पोल बहुत तेज़ी से आरहे हैं. हर न्यूज़ चेंनल और न्यूज़ वेबसाइट अपने अपने हिसाब से आंकड़े बता रहे हैं. कई न्यूज चैनल्स और सर्वे के आंकड़े ये बता रहे हैं कि इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन सरकार में आ सकता है. इंडिया टुडे-माई एक्सिस, एबीपी न्यूज, सीवोटर, न्यूज 18-IPSOS और TIMES NOW-VMR के सर्वे में एनडीए को साफ-साफ जीत मिलती दिखाया जा रहा है. वहीं एबीपी-नीलसन के सर्वे में एनडीए को 267 सीट मिलती दिख रही है.

23 मई को किसकी बन रही है सरकार, कोन होगा देश का PM राहुल या मोदी? सबसे बड़ा एग्ज़िट पोल

ABP News Exit Poll

ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

India Today- My Axis Exit Poll

आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

CVoter Exit Poll

सीवोटर के सर्वे में एनडीए को 287 सीटें, यूपीए को 128 सीटें, अन्य को 127 सीटों का अनुमान है. वोट फीसदी की बात करें तो एनडीए को 42.3 फीसदी, यूपीए को 29.6 फीसदी और अन्य को 28.1 फीसदी का अनुमान है.

Times Now- VMR Exit Poll

टाइम्स नाउ-VMR एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने की सभावना जताई गई है.

News 18 Exit Poll

न्यूज 18-IPSOS के इस एग्जिट पोल में यूपीए को 82, एनडीए को 336 और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है.

कुल मिलाकर, हर सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. यूपीए को पिछली बार से ज्यादा लेकिन बहुमत के आस-पास की भी सीटें मिलती नहीं दिख रही है.

News 24- Chanakya Exit Poll

न्यूज 24-चाणक्य ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, एनडीए को 350(+/-14), यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here