रामपुर ( जदीद न्यूज l बालिकाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल एवं उनकी शिक्षा व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलायी जा रही है।इस योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को छः श्रेणियों में कुल 15000 रूपये का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा योजना की नियमित समीक्षा की जा रही है ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया जा सके।योजना के अन्तर्गत छः श्रेणियां निर्धारित की गई है जिनमें प्रथम श्रेणी के अन्तर्गत बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपये,द्वितीय श्रेणी में बालिका के पहले एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 रूपये,तीसरी श्रेणी में पहली कक्षा में बालिका के प्रवेश बाद 2000 रूपये,चौथी श्रेणी के अन्तर्गत कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रूपये,पांचवी श्रेणी में कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश पर 3000 रूपये तथा छठी श्रेणी में बालिकाओं के स्नातक अथवा 02 वर्ष या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर एक मुश्त 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
स्थायी रूप से उत्तर प्रदेश के 03 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों में अधिकतम 02 बच्चे होने पर अधिकतम 02 बालिकाओं को इस योजना के अन्तर्गत लाभ दिया जाता है।जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि योजना के अन्तर्गत निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत विकास खण्ड के साथ ही विभिन्न स्तरों पर सत्यापन का प्रावधान है।सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जनपद स्तर पर गठित कमेटी द्वारा 2750 चिन्हित पात्र बालिकाओं के डेटा को योजना के अन्तर्गत लाभ प्रदान करने के लिए शासन को प्रेषित किया जा चुका है जिनमें अधिकतर बालिकाओं के माता-पिता को निर्धारित धनराशि प्राप्त भी हो चुकी है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बालिकाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के साथ ही उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए नियमित रूप से समीक्षा भी की जा रही है।