30 फुट गहरे कुएं में गिरे सांड को 05 घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला सकुशल बाहर।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):थाना मिलक चौकी बड़ागांव के ग्राम हिम्मतगंज में बने पुराने गहरे कुएं में सोमवार की शाम में एक बड़ा सांड गिरने की सूचना से हड़कम्प मच गया जिस पर ग्रामीण मौक़े पर जमा हो गए और सांड को सकुशल निकालने की जद्दोजहद में जुट गए।वहीं कुएं में सांड गिरने की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर चौकी बड़ागांव प्रभारी उ0नि0 ओम शुक्ला पुलिसकर्मियों के साथ मौक़े पर पहुंच गए।वहां देखा कि कुआं पतला होने के कारण लोग सांड को नहीं निकाल पा रहे थे।जिस पर चौकी प्रभारी ने तत्काल दो जेसीबी मशीन मौके पर मंगवाई गई और करीब 05 घंटों के अथक प्रयासों के बाद करीब 30 फीट गहरा समान्नतर गड्ढा खोदकर रात 12 बजे सांड को सकुशल जिंदा निकाल लिया गया ।कई घण्टो की मशक्कत के बाद सकुशल सांड को ज़िंदा निकालने पर ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल रहा साथ ही पुलिस कर्मियों का भी मानवीय कार्य में पूर्ण सहयोग करने में सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here