रामपुर (जदीद न्यूज़ ) जिले में 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी 51 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार द्वारा सभी सीडीपीओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 62 वर्ष पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सूची तैयार करके जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के अनुमोदन के उपरांत सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा इस संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सेवाएं स्वतः समाप्त मानी जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शाहबाद की तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं चार सहायिका,रामपुर शहर की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री,बिलासपुर की एक सहायिका,चमरौआ की आठ आंगनवाडी कार्यकत्री तथा एक सहायिका,स्वार ग्रामीण की बारह आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आठ सहायिका,सैदनगर की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा मिलक की सात आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं पांच सहायिकाओं की सेवाएं समाप्त की गई है।
तथा प्रत्येक माह समीक्षा की जाएगी जिसमें निर्धारित आयु पूर्ण करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की स्वतः सेवाएं समाप्त मानी जायेगी।