चाइल्ड केयर प्रोटक्शन फंड के लिए जिलाधिकारी को सौंपा 51 हज़ार का चेक।
रामपुर(मुजाहिद खान): जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की तरफ से संयुक्त रूप से चाइल्ड केयर एवं प्रोटेक्शन फंड के लिए 51 हजार रुपये का चेक जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को सौंपा।
जनपद स्तर पर बच्चों के संरक्षण एवं ऐसे बच्चे जिनका बचपन किसी न किसी कारणवश प्रभावित हो रहा है उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर चाइल्ड केयर प्रोटेक्शन फण्ड की स्थापना की गई है।इसमें अधिकारियों के साथ साथ आमजन द्वारा भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। विकासखंड चमरौआ के ग्राम लालपुर पट्टी कुंदन के रहने वाले परिवार के कैंसर पीड़ित बच्चे का इलाज परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के कारण नही हो पा रहा था।
प्रशासन के यह मामला संज्ञान में आया तो तत्काल बच्चे के परिजनों से जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुलाकात की और इलाज पूरा न कराने के कारणों के बारे में पूंछताछ की गयी। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के कारण इलाज में कोई कमी न रहे,इसके लिए प्रशासन द्वारा बरेली के केशलता कैंसर अस्पताल से बच्चे के पूरे इलाज के बारे में बातचीत की गई तथा वर्तमान में बच्चे का इलाज इसी चाइल्ड केयर प्रोटेक्शन फण्ड से कराया जा रहा है।ऐसे ही गरीब परिवारों के गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के साथ साथ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के जोड़ने और उनके पुनर्वास की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा निरन्तर अभिनव प्रयास किए जा रहे है।
चाइल्ड केयर प्रोटक्शन फंड के नाम से जनपद स्तर पर विकास भवन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में खाता संख्या 50120100003856 संचालित है जिसमें कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकता है।
इस फंड में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को जनपद के गरीब और जरूरतमंद बच्चों की बेहतरी के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा धन्यवाद पत्र भी दिए जा रहे हैं।