रामपुर: जनपद के एक युवक ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक डिवाइस का आविष्कार किया है. इस डिवाइस के माध्यम से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकेंगे. डिवाइस की खास बात यह है कि अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करता हैं तो इस डिवाइस में लगा अलार्म बजने लगेगा. वहीं डिवाइस को बनाने वाले कार्तिक ने कहा कि कोरोना महामारी के समय ये डिवाइस लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
यूपी के रामपुर जिले में पिछले कई सालों से अपना क्लीनिक चला रहे चर्चित डॉक्टर विशेष के बेटे कार्तिक अग्रवाल इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल कार्तिक ने एक ऐसी डिवाइस का आविष्कार किया है, जो लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने में मददगार साबित होगा. कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि अगर दो व्यक्ति डेढ़ मीटर की दूरी में आते हैं तो इस डिवाइस में लगा अलार्म बजने लगता है. ये डिवाइस एक छोटे से लोकेट के रूप में है, जिसे लोग आसानी से गले में पहन सकते हैं.
Sourse etv