इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस।
रामपुर(मुजाहिद खान)72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,थूनापुर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रमुख समाज सेवी पंडित सोमदत्त शर्मा रहे,और मुख्य अतिथि ने ही ध्वजारोहण किया।इसके बाद कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत के साथ देशभक्ति से भरे हुए नाटक और डांस भी प्रस्तुत किए गए।जिसकी सभी ने सराहना की।मुख्य रूप से कोविड-19 के ऊपर भी एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसको सभी ने पसंद किया।मुख्य अतिथि द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।साथ ही कॉलेज की पर्वतारोही छात्रा रिजवाना सैफी को उसकी हाल में ही फतेह की गई केदारकंठा और माउंट फ्रेंडशिप चोटियों के लिए भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिस पर रिजवाना ने भी जोखिम भरे दुर्गम पहाड़ों में गुजारे वक्त की कहानी साझा की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमदत्त शर्मा ने छात्र-छात्राओं व कॉलेज प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सरकार द्वारा हर संभव सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।इसके साथ ही चेयरमैन सुल्तान सैफी ने कॉलेज द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए किए गए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की विस्तार से जानकारी दी और कोरोना काल में किए गए कार्यों के बारे में भी बताया।जबकि प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने सभी छात्र छात्राओं से संविधान के मूल मंत्रों पर अमल करने का आह्वान किया और मेहनत से अपनी पढ़ाई करने और अच्छी परसेंटेज हासिल करने के गुर भी बताए।
इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सरताज अहमद,शिखा शर्मा,सुशील कुमार,राजेश शर्मा,नवाब अली सैफी,हर्षिता चौधरी,नगमा सहर,नगमा बी,हुमेरा खान,मोहम्मद आरिफ,अनीस खान,मनदीप कौर,धर्मेंद्र सिंह,उमरा,सदफ सुल्तान,संजीव कुमार,युसूफ अली,मेहताब,रमनदीप कौर,यासिर खान आदि मौजूद रहे।तथा कार्यक्रम का संचालन अंकिता राणा और हिमानी सिंह ने किया।