मुजाहिद खान
रामपुर:गोविंद कॉलोनी चीनी मिल परिसर में रविवार की रात में तेंदुआ देखा गया जिससे हड़कंप मच गया।तेंदुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीवार पर बैठा हुआ बताया गया,जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है वन विभाग ने भी संज्ञान लिया और क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में जुट गई।सिविल लाइंस क्षेत्र में नैनीताल हाईवे किनारे सरकारी चीनी मिल है जो सालों से बंद पड़ी हुई है और दूसरी ओर सैकड़ों बीघा जमीन है इसमें जंगल भी है और बीच में कॉलोनी भी है।जबकि बन्द पड़ी मिल कंपाउंड के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घास और झाड़-झंकार भी उग आए हैं ऐसे में रविवार की रात में गोविंद कॉलोनी के आसपास तेंदुए को देखा गया जिससे लोगों में दहशत बैठ गई और लोगों ने घर से निकलना बंद कर लिया।जबकि उसी क्षेत्र में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास के अलावा कई अहम लोग भी रहते हैं।
वही डीएफओ का कार्य देख रहे राजीव कुमार ने कहा कि रविवार की रात में तेंदुए की सूचना थी इस पर मौके पर टीम भेजी गई और काफी तलाश किया गया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला लेकिन इसके लिए रेंजर के साथ टीम गठित कर दी गई है जो कि तलाश में लगी है और लोगों को भी बोल दिया गया है कि किसी प्रकार की सूचना हो तो वन विभाग को बताएं। इसके अलावा वहां पिंजरा भी एक्टिवेट कर दिया गया है और मस्जिदों से भी ऐलान कर दिया गया है और पूरी तरीके से नज़र रखी जा रही है।जबकि अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।लोगो को सचेत कर दिया गया है।




















































