शाहबाद रामपुर यूथ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने उप जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया और उस ज्ञापन के माध्यम से रामपुर पुलिस अधीक्षक से बात रखी कि जो स्वार तहसील में ग्राम नरपत नगर के दो अधिवक्ता नदीम अहमद एडवोकेट व वसीम अहमद एडवोकेट के विरुद्ध सट्टे माफियाओं द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं l

उन मुकदमों को वापस लिया जाए और लगातार अधिवक्ताओं को सट्टे माफियाओं से धमकियां मिल रही है l जिससे अधिवक्ताओं के जान व माल का खतरा बना हुआ है l
अधिवक्ताओं की पूर्ण सुरक्षा का इंतजाम किया जाए और सट्टे माफिया मकसूद व नावेद आदि के खिलाफ मुकदमा अधिवक्ताओं की ओर से कगिरफ्तारराया गया है उनके अनुसार सट्टे माफियाओं को  कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी की मांग की l झूठे मुकदमे से यूथ बार रोष में है
इस मौके पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह व शाहबाद यूथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भारद्वाज एडवोकेट के साथ महासचिव वसीम खान एडवोकेट, तनवीर अहमद एडवोकेट, गुलशन आर्य एड, तकरीर अहमद एड, लव कुमार एड, तनवीर अहमद एड, रेहान खान एड, आदि अधिकता गण मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here