बछवाड़ा, बेगूसराय:- थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के दरगहपुर गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलावर की देर शाम सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेङ व्यक्ति की मौत हो गयी वही एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है।

मृतक की पहचान रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी स्व जगदीश कुंवर का 55 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुंवर के रूप में किया गया । जबकि घायल युवक की पहचान रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी मुन्ना सिंह का 21 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह के रूप में की गई। ग्रामीणों के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति अपने दियारा स्थित गौशाला से साईकिल से अपने घर वापस आ रहा था। घर आने के दौरान दरगहपुर चौक स्थित एनएच 28 पर सड़क पार करने के दौरान तेघड़ा की ओर से तीव्र गति से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here