रामपुर:(मुजाहिद खान):कांग्रेस विधि विभाग ने एडवोकेट अब्दुल सबूर खान उर्फ शैज़ी खान को कांग्रेस विधि विभाग रामपुर का दोबारा जिलाध्यक्ष घोषित किया है।अब्दुल सबूर खान यूथ बार एसोसिएशन रामपुर के महासचिव भी हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन नितिन मिश्रा एडवोकेट के द्वारा 06 अक्टूबर को अब्दुल सबूर खान एडवोकेट को विधि विभाग रामपुर का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।इस अवसर पर जिला कचहरी में अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने अब्दुल सबूर खान एडवोकेट का फूल मालाओं से स्वागत कर मुबारकबाद दी।
इस मौके पर बोलते हुए अब्दुल सुबुर खान एडवोकेट ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई है मैं उसका निर्वाहन पूरी मेहनत और ईमानदारी से करूंगा।सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के मिशन को पूरा करूंगा और उस पर खरा उतरूंगा।
अब्दुल सबूर खान को मुबारकबाद देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता रिसालत अली,आफताब अहमद एड0,एजाज़ खान एड0,वरुण दिवाकर एड0,सचिन कुमार वर्मा एड0,सदाक़त हुसैन एड0,वसीम अहमद एडवोकेट के अलावा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मामून शाह खान,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नोमान खान,सय्यद आमिर मियां एड0 आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here