रामपुर(मुजाहिद खान):मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बन्धित बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।समीक्षा के दौरान विधवा पेंशन से जुड़ी अधूरी सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोबेशन कार्यालय के बाबू को जमकर फटकार लगाई।

बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यक्रमों को समयबद्ध पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं लेखपाल के माध्यम से पंचायत भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन का चिन्हांकन कराएं तथा यदि ग्राम समाज की किसी भूमि पर अवैध कब्जा हो तो उसको अवैध कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि उस जमीन पर पंचायत भवन सहित अन्य सार्वजनिक भवनों का निर्माण कराया जा सके।

बैठक में वृद्धावस्था एवं दिव्यांगजन पेंशन की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि अभी भी पात्रों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए संबंधित अधिकारी पेंशन प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं ताकि पात्रों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा सके।उन्होंने कहा कि जनपद में दिव्यांगजनों का सर्वे कराकर ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है तो सम्बन्धित अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र बनाए जाने के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान कराएं ताकि उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ अनिवार्य रूप से प्राप्त हो सके।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर रोजगार के अवसरों के सृजन किया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता,स्टाफ की स्थिति आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।

खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र परिवार खाद्य सुरक्षा से आच्छादित हो तथा किसी भी दशा में अपात्र को लाभ मिलने की शिकायत नही आनी चाहिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता एवं उपजिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here