रामपुर(मुजाहिद खान):पटवाई थाना क्षेत्र के एचोरा गांव की युवती एक सप्ताह पहले पूरे परिवार को नशे की गोली देकर प्रेमी के संग फरार हो गई थी।

देर तक घर में कोई गतिविधि न होने पर पड़ोसियो के जानकारी करने पर युवती के घर मे सभी लोग नशे में सोते मिले थे जिससे हड़कंप मच गया था और सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा था।

पता चलने पर घर की ही युवती पूरे परिवार को नशा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।जबकि युवक और युवती दोनों अलग-अलग समुदाय के थे। पटवाई पुलिस ने युवक और युवती को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

मामला थाना पटवाई क्षेत्र के एचौरा गांव का है एक युवती का प्रेम प्रसंग बरेली के सत्यम शर्मा नाम के युवक से चल रहा था 4 अक्टूबर रात युवती ने अपने परिवार को खाने में नशे की गोली मिलाकर खिला दिया और सभी को सुला दिया था उसी रात युवती मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

गांव का कोई व्यक्ति युवती के घर पर गया तो देखा कि सब लोग सो रहे थे काफी देर तक न उठने पर गांव का व्यक्ति चीख-पुकार करने लगा गांव के ही किसी व्यक्ति ने पटवाई पुलिस को सूचना दी पटवाई पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के 6 लोगों को पटवाई पुलिस ने जिला हॉस्पिटल उपचार के लिए भेज दिया था युवती के पिता को होश आने के बाद युवती के पिता ने थाना पटवाई में सत्यम शर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी जो कि बरेली का रहने वाला था।

इसी के तहत पटवाई पुलिस द्वारा सम्बंधित मु0अ0सं0 210/2020 धारा 328 भादवि0 के अभियुक्त सत्यम उपाध्याय पुत्र छेदालाल उपाध्याय निवासी ग्राम हरहरपुर बहारुआ थाना बहेडी जनपद बरेली और अभियुक्ता इकरा पुत्री जहूर अहमद निवासी ग्राम ऐचोरा थाना पटवाई
को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here