चीन की गलत नीतियों के कारण उससे कई देश दूरी बनाने लगे है और इस पर ये भी आरोप लगा है कि दुसरे देशों की जासूसी करता है जिसके बाद से ही मुल्कों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया. भारत ने भी इसी क्रम में बड़ा कदम उठाते हुए चीन के कई एप; जैसे- TikTok, Pubj आदि को बैन कर दिया और भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई.
इसके बाद चल रहे तनातनी के बीच अमेरिका ने भी चीनी एप को आगाह किया था लेकिन न मानने की वजह से अंत में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्शन लेना शुरू किया और TikTok पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले पर अमेरिका के एक जिला कोर्ट ने रोक लगा दी है. जबकि ट्रम्प ने इसे बंद कर TikTok को बेचने का आदेश दे दिया था.






























































