रामपुर lकेंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी शाम के समय रामपुर पहुँचे।जहाँ ज़ीरो पॉइंट् पर ही जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
भाजपा कार्यालय पर मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग की।इस दौरान नक़वी ने कहा कि
“कुंद बुद्धि,कुंठित बोल,कांग्रेस का यह है झोल।”
दिक्कत यह हुई है कि आज कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप या उनके साथ जो लोग खड़े हुए हैं।आज जो देश में सकंट के समय में जो एक सकारात्मक माहौल बना है देश के लोगों ने बनाया है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस संकट में भी इस संकट के समाधान के लिए अग्रणी भूमिका और लीडरशिप की भूमिका प्रधान मंत्री के नेतृत्व में निभाई गई है।
अनफॉर्चूनेटली वो लोग जो लोग सीमट चुके हैं सिकुड़ चुके हैं पूरी मजबूती के साथ अपनी पार्टी को ठीक करने के बजाए कहीं न कहीं संकट के समाधान का हिस्सा बनने के बजाय सियासी व्यवधान का किस्सा बनते जा रहे हैं।आज देश में इन तमाम संकट के बाद 6 महीने होने जा रहे हैं देश की जो विकास की धारा है उसको किसी भी तरह से कम से कम नुकसान हो इसकी पूरी कोशिश की गई।
जबकि पूरी दुनिया में उथल-पुथल हो गया,अर्थव्यवस्था उथल-पुथल हो गई।उसके साथ ही साथ 81 करोड़ लोगों को 9 महीने तक भोजन की व्यवस्था करना उनकी सेहत और सलामती की व्यवस्था करना यह सामान्य सी घटना नहीं है और जिसका नतीजा हुआ कि भुखमरी के चलते इस पूरे के पूरे कोरोना काल में लोगों को परेशानी और दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।आने वाले दिनों में जल्द ही इससे निजात मिलेगी हम मुक्त होंगे और जिस तरह की सामान्य जिंदगी हम लोगों को जीना है वह जिएंगे,लेकिन फिर भी हमें सावधानी और संयम के साथ ही इस लड़ाई को लड़ना है और उस पर विजय हासिल करनी है।