आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को सीडीओ ने ड्राई राशन का वितरण कर किया नई व्यवस्था का शुभारंभ।
रामपुर(मुजाहिद खान):आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित नई व्यवस्था के तहत ड्राई राशन का वितरण आज से प्रारम्भ हो गया। जिसका सीडीओ गजल भारद्वाज ने शहर के काशीराम कालोनी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहॅुचकर लाभार्थियों को ड्राई राशन प्रदान करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 नवम्बर तक वितरण किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बच्चों,किशोरियों,गर्भवती महिलाएं एवं धात्रियों को अलग-अलग मात्रा में गेहू,चावल और दाल का वितरण किया जा रहा है।
वितरण के दौरान 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों के लिए नीली पैकिंग,03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए हल्की हरी पैकिंग,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए पीली पैकिंग,किशोरी बालिकाओं को गुलाबी पैंकिंग और लाल श्रेणी वाले बच्चों को लाल पैकिंग में ड्राई राशन का वितरण कराया जा रहा है।
इस मौक़े पर अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।




















































