नितीश कुमार बिहार
नितीश कुमार (फाइल फोटो )

बिहार में सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने चार सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है

केंद्र सरकार ^(https://jadidnews.in/goto/https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0) में एनडीए की सहयोगी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में एनडीए से अलग रहकर चुनाव लड़ा था चुनावी अभियान के दोरान चिराग ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तीखा हमला भी बोला था चिराग की पार्टी के बिहार में अलग चुनाव लड़ने के कारण एनडीए को नुकसान उठाना पड़ा

वहीँ दूसरी और ओवेसी के बिहार चुनाव में कूदने के कारन जेडीयू का गणित बिगड़ गया नितीश कुमार से पत्रकारों दुवारा सवाल पूछे जन पर कि बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है उसने एनडीए में सबसे ज्यादा 74 सीटें जीतीं हैं और जेडीयू ने मात्र 43 सीटें ही जीती हैं इसलिए जनता जानना चाहती है कि बिहार का   अगला सीएम कोन होगा नीतीश ने कहा-इस बारे में एनडीए फैसला करेगा उन्‍होंने कहा, ‘मैंने कभी इस बारे में दावा नहीं किया एनडीए की बैठक होगी, उसमें इस बारे में फैसला होगा कि बिहार का अगला सीएम कोन होगा

यह भी पड़ें – कांग्रेस ने कभी धर्म और जाति के नाम पर वोट नही मांगा: बेगम नूरबानो ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/congress-never-asked-for-votes-in-the-name-of/)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here