सीमा पर पाकिस्तान कि गोलीबारी से चार जवान शहीद
सीमा पर पाकिस्तान कि गोलीबारी से चार जवान शहीद (फोटो एएनआई)

पाकिस्तानी सेना दुवारा LOC पर गुरेज व उरी सेक्टर पर किय गए सीज फायर उलंघन से भारतीय सेना के तीन व सीमा सुरक्षा बल के एक सब -इंस्पेक्टर के साथ चार जवान शहीद हो गए व तीन नागरिकों कि मोत हो गयी |

 सेना ^(https://jadidnews.in/goto/https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE) के अधिकारियों ने बताया किबारामुला जिले के उरी क्षेत्र में कमलकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना दुवारा गुरेज व उरी सेक्टर पर किय गए सीज फायर उलंघन से भारतीय सेना के तीन व सीमा सुरक्षा बल के एक सब -इंस्पेक्टर के साथ चार जवान शहीद हो गए व दो नागरिकों की मौत हो गई,

जबकि उरी के हाजी पीर सेक्टर में बालकोटे क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई भारतीय सेनाओं ने भी पाक गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है और सेना के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तानी तरफ कई हताहत हुए हैं|

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी में कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उरी में विभिन्न स्थानों के अलावा, बांदीपुरा जिले के गुरेज़ सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन की सूचना मिली थी| एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को रोक दिया

jadid news urdu ^(https://jadidnews.in/goto/http://www.urdu.jadidnews.in/)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here