डीएम और सीडीओ ने दिवाली पर राजकीय बाल गृह में बच्चों को बांटे कपड़े और मिठाई।
रामपुर(मुजाहिद खान): दीपावली त्योहार के मौक़े पर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह और सीडीओ गजल भारद्वाज ने शहर में अंगूरीबाग स्थित राजकीय बाल गृह पहॅुचकर बच्चों को कपड़े एवं मिठाई वितरित की।
इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में अधीक्षक और जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार से पूछताछ की तथा परिसर में सौन्दर्यीकरण के लिए जरूरी कार्य कराने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतर तरीके से देखभाल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
jadid news ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.google.com/search?sxsrf=ALeKk03cHgxqNaptP8PchUTbE3CvaV00sQ%3A1605317138521&ei=EjKvX9e5H5md4-EPt6GmqAI&q=jadidnews.in&oq=jadidnews.in&gs_lcp=CgZwc3ktYWIQAzIECCMQJzIECCMQJzIECCMQJzoGCAAQCBAeUOApWOApYNMxaABwAHgAgAG1AYgB5AKSAQMwLjKYAQCgAQGqAQdnd3Mtd2l6wAEB&sclient=psy-ab&ved=0ahUKEwjXiqyu8IDtAhWZzjgGHbeQCSUQ4dUDCA0&uact=5)
follow us on twitter –jadid News ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news)
Urdu News- jadid news ^(https://jadidnews.in/goto/http://www.urdu.jadidnews.in/)




















































