95 कुन्तल खैर की लकड़ी बरामद।लकड़ी माफिया वाहन छोड़कर हुए फरार।
95 कुन्तल खैर की लकड़ी बरामद।लकड़ी माफिया वाहन छोड़कर हुए फरार।

95 कुन्तल खैर की लकड़ी बरामद।लकड़ी माफिया वाहन छोड़कर हुए फरार।

रामपुर(मुजाहिद खान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 16/17 जनवरी की रात में थाना मिलकखानम और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर माटखेडा तीन पुलिया से केन्टर वाहन नम्बर-यूपी 22एटी 1129 से खैर की लकडी के 134 बोटे (लगभग 95 कुन्तल) बरामद किये गये।पुलिस को देखकर 06 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्त केन्टर से कूदकर फरार हो गये।लकड़ी माफिया खैर की लकडी को अवैध रूप से पीपली जंगल से काटकर ला रहे थे।फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है।जबकि लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध
मु0अ0सं0-12/21 धारा 379,411 भादवि व धारा 26,41,42,52,65(क) भारतीय वन अधिनियम 1927 बनाम मुनव्वर अली पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम सैंजनी नानकार थाना गंज,शमशाद पुत्र निसार निवासी ग्राम कुम्हरिया कला,सोनू पुत्र बसंत सिंह निवासी ग्राम शादी नगर सकटपुरा,हरपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम शादी नगर सकटपुरा,काकू पुत्र नामालूम निवासी ग्राम शादी नगर सकटपुरा,गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र वचन सिंह निवासी निवासी ग्राम शादी नगर सकटपुरा पाँचो थाना मिलक खानम इस तरह 06 नामजद व 04 व्यक्ति अज्ञात के ख़िलाक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here