विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 04 से 11 जनवरी तक होगा शिविर का आयोजन।
तिथिवार न्याय पंचायत स्तर के अलावा रामपुर शहर के प्रत्येक वार्ड में भी लगेंगे शिविर।
रामपुर(मुजाहिद खान):जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बिल,विद्युत मीटर एवं विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 04 से 11 जनवरी तक विद्युत समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समाधान कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
रामपुर शहर में सभी 43 वार्डों में संबंधित सभासद तथा 75 न्याय पंचायतों में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों के सहयोग से विद्युत कार्मिकों द्वारा समस्याओं का चिन्हांकन किया जाएगा और उनका नियमानुसार निस्तारण कराया जाएगा।इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं जो शिविरों में जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप समस्याओं के चिन्हीकरण और समाधान की मॉनिटरिंग करेंगे।
बताया कि विद्युत शिविर के दौरान ऐसे संयोजन धारक जिन्हें लंबे समय से बिल प्राप्त नहीं हो रहा है,उनको तुरंत सही बिल उपलब्ध करवाया जाएगा।खराब बिल को तत्काल संशोधित कर उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान किया जाएगा।खराब मीटर बदले जाने हेतु शिकायत का प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा।ऐसे प्रकरण जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा अपना संयोजन स्थाई विच्छेदित करा दिया गया है परंतु विभागीय सिस्टम पर स्थाई विच्छेद नहीं हो पाने के कारण लगातार बिल आ रहा है उनको उपभोक्ता के अभिलेखों के अनुसार सिस्टम से स्थाई विच्छेद कराया जाएगा।विभागीय नियमों के अनुसार जांच के उपरांत उपभोक्ताओं को नए संयोजन भी निर्गत कराए जाएंगे।राजस्व वसूली हेतु उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जायेगा तथा कैंप के समीप ही सीएससी काउंटर या विभागीय काउंटर उपलब्ध कराया जाएगा।औद्योगिक,वाणिज्यिक एवं निजी संस्थान हेतु वर्तमान में संचालित कोविड-19 ओटीएस समाधान योजना का प्रचार प्रसार एवं पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा जिसकी समय सीमा 31 जनवरी 2021 तक है।अनमीटर उपभोक्ताओं के यहां मीटर स्थापित कराया जाएगा व विद्युत सप्लाई की समस्या जैसे क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने की कार्यवाही करना एवं ढीले तारों को दुरुस्त करना आदि के साथ साथ उपभोक्ताओं की समाधान योग्य प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा।
सभी समाधान शिविरों में उपखण्ड अधिकारी,अवर अभियंता टीजी2,जेएमटी,मीटर रीडर,लाइन स्टाफ एवं बिलिंग क्लर्क मौजूद रहेंगे तथा विभाग के उच्च अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा शिविरों का निरीक्षण भी।किया जाएगा।
04 जनवरी को विकासखंड सैदनगर के न्याय पंचायत ढक्का हाजीपुर में टावर के पास कैंप का आयोजन होगा।इसी प्रकार विकासखंड शाहबाद में सैफनी स्थित पंचायत घर व हिम्मतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास,विकासखंड मिलक में परम स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं मनौना स्थित प्राथमिक विद्यालय,विकासखंड स्वार में न्याय पंचायत पीपली नायक में मेन बाजार के पास तथा दढियाल में सब स्टेशन पर व लाडपुर सेमरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में,विकासखंड चमरौआ में अलीनगर जनूबी स्थित बड़ी मस्जिद के पास तथा पंजाब नगर में ओबीसी के पास।इसी प्रकार विकासखंड बिलासपुर में मुबारकपुर के सिरसाखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में विद्युत समाधान शिविर आयोजित होगा।विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत रामपुर शहर के सभी 43 वार्डों में 09 जनवरी तक अलग अलग तिथियों में वार्डवार विद्युत समाधान शिविर आयोजित होंगे।04 जनवरी को वार्ड संख्या 01,02,05,06,09,10,15 एवं 16 में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में शिविर आयोजित होगा।
























































