यूएनडीपी के लिए थाइलैंड में काम कर चुके कुंवर करनदीप सिंह पहुंचे नूर महल।
रामपुर और धौलपुर रियासत के बीच रहे हैं अच्छे रिश्ते:नवेद मियां
नवेद मियां ने भेंट की वाल्मीकि रामायण।
रामपुर:पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के दोस्त कुंवर करनदीप सिंह बुधवार को नूर महल पहुंचे।करनदीप यूएनडीपी के लिए थाइलैंड में कार्य कर चुके हैं और कथक डांसर-प्रशिक्षक हैं।उन्हें भारतीय रियासतों में कल्चरल हेरिटेज पर अध्ययन करने का शौक है।
यूनाइटेड नेशन डवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के लिए थाईलैंड में कार्य कर चुके कुंवर करनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें रामपुर आकर गर्व महसूस हुआ।यहां के नवाब कला और संस्कति प्रेमी थे।उनके कार्य मिसाल हैं।
राजस्थान की धौलपुर स्टेट अंतर्गत ठिकाना बारी के कुंवर करनदीप सिंह ने बताया कि रामपुर रियासत का उनकी स्टेट से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।महाराजा उदयभान सिंह ऑफ धौलपुर और नवाब रज़ा अली खां दोस्त थे।उनकी बेटी महाराजकुमारी उर्मिला देवी को नवाब रज़ा अली खां ने गोद लिया था।इनकी शादी महाराजा नाभा से हुई थी।नवाब रामपुर ने ही उर्मिला देवी के दूसरे बेटे हेमंत सिंह को धौलपुर का महाराजा घोषित कराया था।इनकी शादी राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे से हुई थी।
कुंवर करनदीप सिंह ने कहा कि वो रामपुर रियासत से इस रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं।उन्हें रामपुर आकर गर्व महसूस हुआ। यहां के नवाब कला और संस्कति प्रेमी थे।उनके कार्य मिसाल हैं।रामपुर को टूरिज़्म मैप पर लाया जाना चाहिए।
रागमाला देखकर हैरान रह गए करनदीप कुंवर करनदीप सिंह ने रज़ा लाइब्रेरी में रागमाला,रामायण,दीवान-ए-बाबर,श्रीमदभागवत महापुराण और रामकृष्ण काव्य देखा।संगीत और रागों के जानकार करनदीप सिंह ने राग मालकौस,भैरवी,माधवी,बंगाली,हिंडोल,देवसखा,ललित,दीपक,धनसरी और कमोध पर आधारित पेंटिंग्स देखकर हैरानी जताते हुए कहा,अमेजिंग।उन्होंने दरबार हाल,लोहारू कलेक्शन और कंजर्वेशन लैब देखकर कहा कि रज़ा लाइब्रेरी आकर गर्व महसूस कर रहे हैं।यहां जैसा कलेक्शन इससे पहले कहीं नहीं देखा।
इस अवसर पर नवेद मियां ने कुंवर करनदीप सिंह को वाल्मीकि रामायण भेंट की।पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि करनदीप सिंह ने ऐतिहासिक गांधी समाधि,साहबजादा कर्नल युनुस खां की प्रतिमा और खासबाग पैलेस देखा और इमामबाड़ा खासबाग में रौशनी भी की।
























































