दिल्ली के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ चपरासी ने कि छेड़छाड़ ^(https://jadidnews.in/goto/http://4 year old girl was molested by a peon)
नई दिल्ली (जदीद न्यूज़)दिल्ली के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ चपरासी (peon) द्वारा अश्लील हरकत करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। परिवार कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के एक स्कूल में 43 वर्षीय एक व्यक्ति पर उसी स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची (4 year old girl) से कथित तौर पर छेड़छाड़ (molested) करने के आरोप है जिसे परिवार कि शिकायत पर हिरासत में लिया गया है आरोपी कि पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।
दिल्ली के दक्षिण रोहिणी पुलिस स्टेशन में पीडिता कि माँ द्वारा दर्ज कराइ गई शिकायत के अनुसार 9 मई को पीड़िता जब स्कूल में खेल रही थी आरोपी शख्स द्वारा उनकी 4 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, छेड़छाड़ की यह घटना 10 मई को दक्षिण रोहिणी थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मूंछ रखने वाले एक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है। फिर 11 मई को पीड़िता की शिनाख्त पर चपरासी को हिरासत में लिया गया। पीड़िता का शहर के एक अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया।
पुलिस ने आगे कहा कि लड़की ने कुछ समय पहले ही स्कूल में एडमिशन लिया था। 1 मई को उसने क्लास जॉइन की थी। दक्षिण रोहिणी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित बच्ची अपने 2 भाइयों और पैरेंट के साथ सेक्टर-2 रोहिणी में रहती है। बच्ची का पिता कैब चलाता है। बच्ची 10 मई की दोपहर स्कूल से लौटी, तो मां उसे नहलाने बाथरूम लेकर गई। वहां बच्ची ने डरते हुए प्राइवेट पार्ट नहीं छूने दिए। शक होने पर मां ने उसे प्यार से पूछताछ की। बच्ची ने बताया कि ग्राउंड में खेलने के दौरान मूंछवाले अंकल ने उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की थी। जब वो रोने लगी, तो आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया।
महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी। उसके बाद दोनों बच्ची का एक प्राइवेट हास्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने भी प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की आशंका जताई। तब परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। फिर बच्ची से जानकारी और मां के बयान लेकर FIR दर्ज कर ली।
11 मई को पैरेंट ने स्कूल में हंगामा भी किया। उस समय पुलिस भी उनके साथ थी। पुलिस आरोपी को वेशभूषा बदलकर बच्ची के सामने लाई। बच्ची उसे पहचान गई। इसके बाद परिजन भड़क उठे और आरोपी की पिटाई कर दी।
a 4 year old girl was molested by a peon