भारतीय मोदी आर्मी ने आकाश पाल सिंह के बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत किया

भारतीय मोदी आर्मी ने आकाश पाल सिंह के बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत किया संवाददाता सय्यद आरिफ मियां

कुन्दरकी/मुरादाबाद (जदीद न्यूज़) भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मुस्लिम मोर्चा) सैयद आरिफ मियां ने भारतीय मोदी आर्मी संगठन के पदाधिकारियों संग आकाश पाल जी के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया

साथ ही पर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम पाशा ने तमाम कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाकर और फूल माला आपस में पहना कर खुशी का इजहार किया

इस मोके पर दिनेश ठाकुर ज़िला संयोजक पंचायत राज प्रकोस्ट, ओमवीर सिंह,  रतनपाल सिंह, ताहिर मास्टर, उमंग ठाकुर मण्डल संयोजक आईटी, डॉक्टर सरफ़राज़, पुष्पेंद्र सिंह, तोफ़िक, विश्वजीत सिंह, हिमांशु ठाकुर, साब्बु पासा, चंद्रपालसिंह, अशिफ पाशा, लाविश कुमार, फ़िरोज पाशा, बिलाल पाशा, जामिल मुस्तफ़ा, नेपाल सिंह, यश, मुजाहिर, इलियास, शाने आलम, आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here