एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम के तहत टीबी रोगियों की खोज के लिए 137 टीम और 26 सुपरवाइजरों ने किया सर्वे।

रामपुर(मुजाहिद खान):26 दिसंबर 2020 से 25 जनवरी 2021 तक चलाये जा रहे टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत 02 से 12 जनवरी तक एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम के तहत टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के दूसरे दिन भारी बारिश के बावजूद भी 137 टीमें और 26 सुपरवाइजरों द्वारा घर घर जाकर टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए सर्वे का कार्य किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि जनपद में टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।उन्होंने स्वयं मसवासी क्षेत्र में रहमतगंज तथा बिजारखाता के दूरस्थ स्थानों पर सर्वे कर रही टीमों का पर्यवेक्षण किया तथा कुछ परिवारों से भी स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की तथा उन्हें जरूरी परामर्श दिया।उन्होंने मसवासी स्वार एवं मिलक खानम स्वास्थ्य केंद्रों पर बलगम जांच कार्य का भी पर्यवेक्षण किया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार में स्थापित की गई ट्रू नॉट मशीन पर किए जा रहे जांच का कार्य भी देखा।
डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में 02 जनवरी को प्रथम दिवस में सर्वे के दौरान टीमों द्वारा 852 बलगम के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए जिनकी जांच कराई जा रही है।
कुछ नमूनों की बलगम जांच के परिणाम भी प्राप्त हो चुके हैं जिनमें 02 टीबी रोगी चिन्हित किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here