अब्दुल्ला पठान ने शेन कुंदरकी ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्यों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया

अब्दुल्ला पठान ने शेन कुंदरकी ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्यों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित कियासंवाददाता :- सय्यद आरिफ मियाँ

कुन्दरकी। (जदीद न्यूज) युटुबर अबदुल्ला पठान ने कुंदरकी पेंट बाजार मैरिज हॉल में शेन कुंदरकी ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्यों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया। तथा ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों की हौसला अफजाई भी की।

इस मौके पर सम्मानित करने वालों में यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान कुंदरकी, ईशान अली यूट्यूबर, सैयद अशरफ अली जिलानी, आजाद अली युटुबर, रिजवान अली सदर संस्थापक अशरफी समाज सीरीज ग्रुप व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के हसमत राजा उस्मानी आदि लोग में मोजूद रहे साथ खेर के साथ प्रोग्राम संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here