एडीजी बरेली अविनाश चंद्रा जामा मस्जिद रामपुर पहुँचे और 21 दिसम्बर को हुई घटना को लेकर उल्मा ए इकराम से मुलाकात की।
एडीजी से शाह फरहत अहमद जमाली ने निर्दोष लोगों को जेल से रिहा करने और बेकसूरों के नाम एफआईआर से नाम निकालने की मांग की कही।वहीं शहर काज़ी सय्यद खुशनूद मियां ने वसूली के नोटिस बेकसूरो भेजने पर उन्हें वापिस लेने की बात कही।
एडीजी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नही किया जायगा। उन्होंने शांति व्यवस्ता बनाये रखने की अपील भी की। इसके अलावा एडीजी ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा के साथ शहर में पैदल मार्च भी किया और लोगो से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।इस दौरान मज़ार हाफिज़ शाह जमालुल्लाह रह० के सज्जादा नशीं शाह फरहत अहमद जमाली, काज़ी ए शहर सय्यद खुशनूद मियां, मुफ़्ती ए शहर महबूब अली, मुकर्रम रज़ा खां इनायती सेक्रेटरी जामा मस्जिद, मौलाना असलम जावेद क़ासमी, मौलाना सय्यद मोहम्मद ज़मा बाकरी आदि मौजूद रहे।