अखिलेश यादव पहुँचे रामपुर।आज़म खान की पत्नी और परिवार से आवास पर की मुलाकात।
रामपुर(मुजाहिद खान): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगभग 11 महीने से जेल में बन्द सपा सांसद आज़म खान के परिवार से मिलने रामपुर पहुँचे।हालाँकि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही सुरक्षा को लेकर तैयारी कर रखी थी और अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी तैनात था।दोपहर बाद अपने काफिले के साथ सीधे आज़म खान के आवास पहुँचे जहाँ आज़म खान के बड़े बेटे अदीब आज़म ने सपा नेताओं के साथ अखिलेश यादव का स्वागत किया।
आवास पहुँचकर अखिलेश यादव ने परिवार के मुलाकात की और आज़म खान की पत्नी शहर विधायक डॉ तंज़ीन फात्मा से कई मुद्दों पर बात की और परिवार का हाल चाल जाना।इस दौरान अखिलेश यादव के साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव,मुरादाबाद सांसद डॉ एसटी हसन,सलीम शेरवानी,पूर्व मंत्री आबिद रज़ा,बिलारी विधायक फहीम हसन के अलावा मुरादाबाद के कई विधायक और मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे।आज़म खान के परिवार के साथ लम्बा समय बिताने और बातचीत करने के बाद अखिलेश यादव काफिले के साथ जौहर यूनिवर्सिटी पहुँचे और यूनिवर्सिटी में हुई प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि हमने उनके परिवार से मुलाकात की और उनकी पत्नी से बैठकर अकेले में बात की और हमारा उनका एक दिन का जुड़ाव नहीं है किस जमाने से है यह सबको पता है।

साथ ही कहा यह सरकार कोई भी अच्छी चीज पसंद नहीं कर सकती और कोई भी खुशहाली का रास्ता नहीं अपना सकती।इस सरकार के अंदर नफरत है और यह सरकार नफरत फैलाने वाली है।यह सरकार समाज कैसे बटे उस पर काम करती है यह सरकार झूठ बोलती है और यह पहली सरकार होगी जिसने इतना झूठ बोला होगा।कहा कि अमेरिका में भी अभी नये राष्ट्रपति ने शपथ ली है और वहां भी यही एनालिसिस आया कहा गया कि झूठ का प्रोपेगडा फैलाया जा रहा था सोसाइटी को बांटकर प्रचार हो रहा था डर की राजनीति हो रही थी और क्या यहां वह नहीं हो रहा है यहां भी डराने की राजनीति हो रही है अगर अमरीका में लोग एक होकर के नफरत को हरा सकते हैं तो क्या यहां नहीं हो सकता कि लोग एक होकर डराने की राजनीति को खत्म करें उत्तर प्रदेश में भारत में।

गंगा जमुनी तहजीब जो बरसों पुरानी है उसको बढ़ाने वाले लोग एक होंगे और एक होकर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।सब जानते हैं आजम खां पर सारे झूठे केस है। आप सही बताओ आप दाल में हल्दी का पानी बताओगे तो सभी जेल चले जाओगे।दूध में बता दिया पानी है वो पत्रकार जेल चला गया।
आजम खान का बात करने का तरीका और कहने का तरीका हमेशा अलग रहा और उन्होंने इसीलिए उन्होंने अपना सपना बड़े शौक से इस यूनिवर्सिटी को बनाया।और उन्होंने सभी जगह जाकर इतनी सुंदर यूनिवर्सिटी बनाई है यूनिवर्सिटी बनाई है। शायद ही किसी ने पूरे देश में इतनी सुंदर यूनिवर्सिटी बनाई होगी।और उसमें जो कमी रही होगी उसके लिए चाहे नेताजी की सरकार रही हो यह हमारी सरकार में मौका मिला हो वह कमी पूरी की गई।कहा कि इस यूनिवर्सिटी में बहुत शानदार आयोजन हुए हैं। नेताजी मुलायम सिंह का जन्मदिन या हुआ था और जनसमर्थन यहां जुटा था और यहां हम लोग रुके थे यहां नेता लोग तो थे ही थे लोग भी उतने ही जुटे थे और आजम खां के आवाहन पर पर लोगों ने स्वागत किया था।और उस समय भी एक बग्गी को लेकर न जाने कितनी बातें बनी थी।अगर देश या प्रदेश में कोई पहली माइनॉरिटी यूनिवर्सिटी बनी तो वह नेता जी ने दर्जा दिया था।उसका मतलब यह नहीं था कि वह मुस्लिम समुदाय के लिए थे उसमें जैन समाज की यूनिवर्सिटी भी बनी थी। कहां की मुख्यमंत्री आवास का ही नक्शा पास नहीं है और दूसरे के नक्शे पास करा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा सपा सरकार बनाने जा रही है। प्रेस वार्ता कर अखिलेश यादव का काफिला हमसफर रिजल्ट पहुंचा और वहां से सीधा बरेली के लिए रवाना हो गया।