घर पर फर्ज़ी कागजात तैयार करता एक अभियुक्त गिरफ्तार।
फर्जी तैयार कागज़ात और बनाने के उपकरण भी बरामद।
रामपुर(मुजाहिद खान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विकास गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता नि0 खारी कुआँ निकट सोहराब खाँ का अखाड़ा थाना कोतवाली को उसके घर से फर्जी कागजात बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया। अभि0 विकास घर पर फर्जी कागजात तैयार कर रहा था। जिसके पास से फर्ज़ी आधार कार्ड,आरसी,ड्राइविंग लाइसेंस,इंश्योरेंस प्रतियां,मोहरें और बनाने के उपकरण बरामद हुए। जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 22/21 धारा 420/467/468/471 भादवि दर्ज कर कार्यवाही की गई।