आंगनबाड़ियों ने बदायूँ में गैंगरेप के बाद हत्या पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
50 लाख मुआवजे के साथ की सरकारी नौकरी की मांग।
रामपुर(मुजाहिद खान): आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा रामपुर ने अंबेडकर पार्क में पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ हुए बदायूं में गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या पर शोक सभा का आयोजन किया साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार में बैठे मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि बदायूँ की घटना से प्रदेश भर की आंगनबाड़ियों में रोष है।माँग की हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी के साथ ही परिवार को 50 लाख मुआवज़ा और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालो में मिथलेश चौधरी,शीतल सक्सेना, मंजू सक्सेना,समीना,अनीता,हसीन जहाँ,लक्ष्मी गुप्ता,सोमवती,पूनम शर्मा,शबाना आज़मी आदि शामिल रहीं।