पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली: बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को 66 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि जेटली ने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली। एम्स ने कहा कि हम बड़े दुख के साथ अरुण जेटली के निधन की जानकारी दे रहे हैं कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने 24 अगस्त को दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें 9 अगस्त दोपहर सवा 12 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एम्स पहुंचे थे। वर्ष 2018 में जेटली के किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री लेकर सियासत में उतरने वाले अरुण जेटली भारत की राजनीति में एक कद्दावर नेता माने जाते थे और वो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश के वित्त मंत्री बने थे। 2019 में उन्होंने खुद को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते चुनाव से अलग कर लिया और दोबारा मोदी सरकार बनने पर भी खुद को मंत्री पद से दूर रखा। वे 2009 से 2014 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे।

2018 में अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जिसके बाद से वे लगातार स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहते थे। 2019 में उन्होंने मोदी सरकार-2 में शामिल होने से असमर्थता व्यक्त की थी। उन्होंने एक चिट्ठी भी लिखी थी। अपने पत्र में जेटली ने लिखा था ‘मुझे अपने लिए, अपने इलाज के लिए और अपनी सेहत के लिए कुछ वक्त चाहिए।’ जेटली ने यह भी लिखा कि ‘मेरे पास इस दौरान निश्चित तौर पर काफी समय होगा जिसमें मैं सरकार और पार्टी की अनौपचारिक तौर पर मदद कर सकूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here