विधायक जी को सुनते कार्यकर्त्ता व आम जन

संवाददाता/आरिफ मियां 

कुंदरकी l कबीर अहमद के निवास पर महेश चंद गुप्ता जी विधायक बदायूं भारतीय मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर सैयद आरिफ मियां उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मोदी आर्मी कार्यालय रईस खान कुंदरकी दिलशाद परवेज जिला मंत्री मुरादाबाद भारतीय मोदी आर्मी चंद्रपाल सिंह गुफरान राशिद भाई मोहम्मद उमर बाबू भाई कल्लू प्रधान आदि मौजूद रहे 29 विधानसभा कुंदरकी में ठाकुर रामवीर के लिए सिंह के लिए वोटो की अपील की और विधायक जी ने कहा जो 10 साल में नहीं हुआ है वह ढाई साल में होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे को आप वोट मत देना