बलदेव औलख ने जनसहयोग से बनाए गए पुस्तकालय एवं वाचनालय का किया लोकार्पण
बलदेव औलख ने जनसहयोग से बनाए गए पुस्तकालय एवं वाचनालय का किया लोकार्पण

बलदेव औलख ने जनसहयोग से बनाए गए पुस्तकालय एवं वाचनालय का किया लोकार्पण।

फर्नीचर तथा पुस्तकें भेंट करने वाले लोगों को धन्यवाद पत्र देकर किया गया सम्मानित।

रामपुर(मुजाहिद खान): बिलासपुर तहसील स्थित पुरानी तहसील में जनसहयोग से बनाए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय का राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने लोकार्पण किया।
लोकार्पण के दौरान राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने पुस्तकालय की स्थापना और उसकी साजसज्जा व फर्नीचर उपलब्ध कराने वाले तथा पुस्तकें भेंट करने वाले लोगों को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री बलदेव औलख ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुस्तकालय में बच्चे बेहतर माहौल में पढ़ सकेंगे।कहा कि जिलाधिकारी के नेतृृत्व में रामपुर में कई ऐतिहासिक कार्य कराए गए है।मोबाइल फोन के ज्यादा उपयोग से बच्चों की तार्किक क्षमता पर असर पड़ रहा है जिससे वे किताबी ज्ञान से अलग होते जा रहे।पुस्तकालय में आने वाले बच्चों में किताबों से जुड़ने और उनमें समाहित ज्ञान को अर्जित करने का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2017 में गुजरात के भावनगर में ऑब्जर्वर के रूप में अपनी यात्रा के दौरान एक बूथ के निरीक्षण में वहाॅ सामूहिक जिम्मेदारी के साथ एक विद्यालय भवन की पुरानी बिल्डिंग के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों की मंशा और विचारों को साझा करते हुए कहा कि सार्वजनिक भावनाओं एवं सम्पत्तियों को संरक्षित बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सामूहिक रूप से ही लेनी होगी।उन्होंने पुस्तकों में समाहित ज्ञान के बारे में कहा कि वर्तमान में इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियां भी इन्हीं पुस्तकों से निकालकर डाली गई है जब पुस्तकें प्रकाशित की जाती है तो इससे पहले उन पुस्तकों में समाहित किए गए तथ्यों की सत्यनिष्ठा भी जांची जाती है इसलिए इंटरनेट पर उपलब्ध अधूरी जानकारी की तुलना में पुस्तकों में समाहित ज्ञान अधिक तार्किक है।बच्चों को यदि किताबें नहीं थमायी गई तो वे सही ज्ञान से वंचित रह जायेंगे जो उनके उज्जवल भविष्य में अवरोधक होगा।किताबें तार्किक क्षमता को बढ़ाती है।पुस्तकालय की शुरूआत करके बहुत बड़ी नींव रखी गई है।जनपद में जनसहयोग से अनेक जनपयोगी एवं जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे है ताकि उन कार्यों से भारी संख्या में जरूरतमंद लोंगों को उज्जवल भविष्य प्रदान किया जा सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना एक बेहतर पहल है।विद्या प्राप्त करने के लिए विद्यालय और पुस्तकालय की उपयुक्त स्थान होते है।अब सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे इसका भरपूर लाभ लें और इसके संरक्षण की भी सामूहिक जिम्मेदारी लें।
उपजिलाधिकारी बिलासपुर डा0 राजेश कुमार ने बताया कि बिलासपुर के लोगों ने अत्यन्त उत्साहपूर्वक लाइब्रेरी को विकसित करने में अपना योगदान दिया है।पुस्तकालय परिसर में ही स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी ताकि अध्ययन करने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here