भारतीय मोदी आर्मी के डॉ एम० अशरफ बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
शहाबाद (रामपुर) डॉ एम० अशरफ भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद आरिफ मियाँ (Syed Arif Mian) की ओर से उत्तर प्रदेश के सचिव पद से नवनियुक्त मनोनीत किए गए l प्रदेश अध्यक्ष जी ने डॉ एम० अशरफ की कार्यप्रणाली को देखकर उनकी सराहना की और आगे भी अच्छे कार्य एवं जनता के सहयोग की कामना की इसके साथ आशीर्वाद भी दिया और कहा की विशेष तौर पर मैं डॉ एम० अशरफ के साथ खड़ा हूं
जिसमें डॉ एम० अशरफ ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश की जनता की मैं दिल से सेवा करूंगा और विशेष तौर पर शाहबाद और रामपुर के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा, शाहबाद के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो तो मुझसे संपर्क करें कहा कि में जनता के लिए 24घंटे सदेव तत्पर रहूंगा और इस संघटन में आने एवं सहयोग की प्रदेश वासियों,रामपुर वासियों एवं शाहाबाद नगर वासियों से अपील भी की l