भारतीय किसान यूनियन ने शाहबाद सीएचसी में समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
शाहाबाद( रामपुर) भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता ने शाहाबाद सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर सीएचसी शाहबाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही व डिलीवरी केस में मेडिकल वालों से मिलीभगत व महंगी दवाइयों के कारण डिलीवरी केस 90 परसेंट सर्जिकल किए जा ने का आरोप लगाया l
कहा कि इन सर्जिकल करने में स्वास्थ्य कर्मियों व एएनएम व मेडिकल कर्मियों की मिलीभगत है इसमें जच्चा बच्चा के लिए महंगी दवाई लिखते हैं और डॉक्टर बनारस लूट मारी बरामदा है सीएचसी शाहबाद केंद्र प्रभारी को ज्ञापन दिया गया अगर स्वास्थ्य कर्मी अपनी मनमानी बंद नहीं सुधरे तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता 22 तारीख 2 महिना 2021 को सीएचसी शाहबाद में आंदोलन करेंगे l

एंटी रेबीज इंजेक्शन सरकार द्वारा जनता के लिए उपलब्ध किए जा रहे हैं परंतु शाहबाद स्वास्थ्य सामूहिक केंद्र की डाक्टरों व स्टाफ की मिलीभगत से मेडिकल स्टोरों को बेचे जा रहे हैं मरीज के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन ना होने का हवाला देकर स्वास्थ्य कर्मी मेडिकल स्टोर पर से ही मंगवाते हैं 400 ₹500 में इंजेक्शन मेडिकल स्टोर पर मिलता है स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से यह सब नाटक कई सालों से चल रहा है दोषी कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए
प्रदर्शन करने वालों में शेर सिंह मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता झंडू सिंह जिला उपाध्यक्ष बरेली जिला संगठन मंत्री आसिफ कुरेशी आदि मौजूद रहे l