भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर की बैठक
शाहाबाद (रामपुर) भारतीय किसान यूनियन ने शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकिया हाजी जी मोहम्मद रफी मंडल सचिव के आवास पर अंबावता के कार्यकर्ताओं ने बैठक संपन्न हुई l
जिसमें दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बारे में क्षेत्र में किसानों के शासन और प्रशासन पर स्तर पर हो रही समस्याओं को लेकर विचार किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी जिसमें रमपुरा बिजली घर का मुद्दा खास रहा पंचायत में शाहबाद बिजली घर का किसानों का शोषण भी खास रहा l
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन व 26 जनवरी 2021 को गायब हुए किसानों तथा उन पर लगे मुकदमों के संबंध में संसद के दोनों सदनों से पारित किसान विरोधी बिल को वापस लेने की चर्चा की व 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड में घटना के दौरान लगभग 200 किसान जो गिरफ्तार हुए हैं व दिल्ली पुलिस की कस्टडी या जेल में है उनको रिहा कराने की चर्चा की और किसानों पर लगाए गए मुकदमे में दिल्ली पुलिस व भारत सरकार की सूची समझी साजिश है यह सब दृष्टि के सामने हुआ जिससे सभी किसान घबराए हुए हैं धाराओं को हटाकर उनके मुकदमे खारिज कराए जाने की चर्चा की,
इसके साथ साथ क्षेत्रीय समसयाओ को लेकर हसील शाहबाद के क्षेत्र में ग्राम खरसोल व रमपुरा में बिजली घर बनाने के प्रस्ताव भेजे गए थे जिनको शासन स्तर पर पर मंजूरी मिल गई खरसोल बिजली घर पर 80% कार्य पूरा हो चुका है लेकिन रमपुरा बिजली घर पर अब तक शिलान्यास नहीं हुआ है जिससे भविष्य में क्षेत्र की लगभग 50,000 जन संख्या को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिससे बिजली की आपूर्ति समय से नहीं मिल पा रही है और कटौती का सामना करना पड़ा है इससे किसानों को अपनी फसल उगाने में बहुत कठिनाई हो रही है इसलिए ग्राम रमपुरा में भी बिजलीघर का निर्माण कार्य कराए जाने की चर्चा की l
बैठक में उपाध्यक्ष आकिल खान के समर्थन में आसिम खां, रघुनाथ सिंह, नन्नू सिंह, दीपक, अबरार वकार खान, नंद किशोर सागर, हरिचंद, रामनाथ मौर्या, आरिफ कुरैशी, शेर सिंह मौर्य, पप्पू मलिक व अकील सचिव हाजी मोहम्मद रफीक बशीर अहमद अबरार मलिक अकील खान आदि काफी तादाद में किसान मौजूद रहे l
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)