शाहाबाद चंदौसी मार्ग पर पेड़ से टकराई बाइक एक की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
शाहबाद रामपुर बुधवार दोपहर दो बाइक सवार किसी काम से शाहबाद आकर घर वापस जा रहे थे शाहबाद से निकलते ही चंदौसी रोड पर लखीबाग में शिव मंदिर के पास अचानक एक पेड़ से बाइक टकरा गईl बाइक टकराने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया l

वहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के दौरान मोनू रस्तोगी को मृत घोषित कर दिया व दिनेश को प्रथम उपचार कर रामपुर जिला सहकारी अस्पताल में रेफर कर दिया
इस घटना की जानकारी मृतक एवं घायलों के परिजनों को दी सूचना पाकर मृतक व घायल के परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक को पीएम के लिए भेज दिया l यह दोनों बाइक सवार ग्राम करेथी के बताए जाते हैं l