इंसानियत की खातिर बुजुर्ग व नवजात को किया रक्तदान

कुन्दरकी – आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है जिसमें खून की कमी के कारण ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती हैI

इस मृत्यु दर को कम किया जा सकता है अगर हम सभी मिलकर रक्तदान में सहयोग करें तो रक्त की कमी से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है

हमेशा समाजसेवा में अग्रणी रहने वाले निशुल्क रक्तदान ग्रुप “ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी” के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचित किया गया कि यासीन नामक अस्सी वर्षीय एक बुजुर्ग मुरादाबाद स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में रक्त की कमी से जुझ रहे हैं

रक्त समुह अत्यंत दुर्लभ श्रेणी ओ निगेटिव होने के कारण कहीं नहीं मिल पा रहा है बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रुप मेंबर नौशाद अहमद तुरंत मुरादाबाद पहुंचे,

दूसरी सूचना अट्ठारह दिन के नवजात मुमताज़ की प्राप्त हुई जो कि रक्त की कमी के कारण मुरादाबाद स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा था

नवजात की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रुप मेंबर शानू आकिल कुरैशी तुरंत मुरादाबाद पहुंचे, दोनों रक्तदाताओं को रक्त देने के उपरांत परिजनों ने आभार व्यक्त किया !

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एम के भारती सैफी ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े

इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार रक्तदान कर रहा है, हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here