एनएसएस के 7 दिवसीय कैम्प में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

जब भी देश को हमारी जरूरत होगी हम पूरी ताक़त और साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगें:एनएसएस

रामपुर(मुजाहिद खान): राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ग्राम घाटमपुर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर “कौशल विकास हेतु युवा” के छठें दिन आज जिला अस्पताल की रक्त दान टीम द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा और डॉ शमीम ने रिबन काट कर किया।प्राचार्य ने स्वयं रक्त दान भी किया।कार्यक्रम अधिकारी डा0 रज़िया परवीन और डॉ शत्रुजीत सिंह ने ब्लड डोनेट के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।खानपान व उचित व्यवस्था की सराहना प्राचार्य एवं ज़िला चिकित्सालय की टीम ने की।इस अवसर पर छात्राओं व स्यंव सेविकाओं में सोनाली,प्रियंका,तब्बसुम बी,गांधारी,पूजा,किरन,सोनम,कशिश,संगीता चक्रवर्ती,पूजा,अंशु ने रक्त दान किया।साथ ही बताया कि इससे किसी की जान बच सकती है साथ ही देश सेवा के लिए हम भी गर्व से कह सकते हैं कि खून दिया और जब भी देश को हमारी जरूरत होगी हम पूरी ताक़त और साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगें।
स्वयं सेविकाओं में बुशरा शौकत,निदा शौकत,सजदा,शाज़िया,किरन,फायज़ा,शबीना,समरा ज़फ़र,सायमा,खुशी,इकरा परवीन आदि ने शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा रक्त दान किया। इस अवसर पर डॉ नसीम,जिला चिकित्सालय ने रक्त दान के महत्ता को उजागर करते हुए बताया कि कैसे हमारी छोटी सी कोशिश कई लोगों के जान को बचा सकती है।प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने रक्त दान को महादान बताया तथा अधिक से अधिक छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती और नया खून चंद दिनों में अपने आप बन जाता है।
कार्यक्रम के अगले चरण में ” महिला सशक्तिकरण के आर्थिक पहलू” पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें मुस्कान,सुरभि आदि ने स्वयं सेविकाओं ने अपने विचार रखें।इस विषय पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता कपूर (अधिवक्ता) ने महिलाओ को समाज की धुरी बताते हुए कहा कि आज महिलाये अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं,आज डॉक्टर,पायलट बन हवा में उड़ान भर रही है,राजनीति के क्षेत्र में बड़े से बड़े पद पर आसीन हैं और अपने पैर पर स्वयं खड़े होने में सक्षम है।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजिया परवीन तथा डॉ शत्रुजीत सिंह ने रक्त दान करने वाली छात्राओं की सराहना की एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।डॉ रजनी रानी अग्रवाल,डॉ कादरी ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया कार्यक्रम का संचालन सायमा एवं ख़ुशी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here