थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बोलेरो और ट्रॉली की भिड़ंत में एक की मौत 5 घायल।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बोलेरो और ट्रॉली की भिड़ंत में एक की मौत 5 घायल।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बोलेरो और ट्रॉली की भिड़ंत में एक की मौत 5 घायल।

रामपुर(मुजाहिद खान): थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अली नगर जनूबी गांव के पास बोलेरो और ट्रॉली में टक्कर लगने से एक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गये।बोलेरो में सवार प्रतापगढ़ से रामपुर आ रहे थे कि हादसे का शिकार हो गये।

पहाड़ी गांव क्षेत्र में ईंट व्यापारी बाबर खान भट्टे वालो के यहाँ प्रतापगढ़ की लेबर काम करती है।उन्हीं काम करने वाली लेबर में एक की मौत हो गयी थी जिसकी सूचना पर म्रतक लेबर के परिजन शव लेने के लिए रामपुर ईंट के भट्टे पर आ रहे थे।यह सभी परिजन बोलेरो में सवार थे इन्हीं में लेबर के ठेकेदार सगीर भी साथ में थे।रामपुर आते समय थाना शहज़ाद नगर से निकलने के बाद हाइवे पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अली नगर जनूबी गांव के पास रात के अंधेरे में बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई जिससे हड़कम्प मच गया और सूचना पर थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने सगीर पुत्र अली अहमद उम्र 35 साल निवासी प्रताप गढ़ को मृत घोषित कर दिया और बाकी पाँचो को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया।

जबकि पुलिस ने घटनास्थल से एक्सीडेंट हुए वाहनों को भी हटाकर चौकी में खड़ा कर दिया गया और यातायात सुचारू कर दिया गया।जबकि भट्टा स्वामी बाबर खान भी जिला अस्पताल पहुंच गये और घायलों को उपचार के बाद अपने साथ ले गये।वहीं एसओ सिविल लाइन का कहना है म्रतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और तहरीर के बाद मुक़दमा दर्ज कर आगे कार्यवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here