विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में लगेंगे कैम्प।
विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में लगेंगे कैम्प।

विद्युत विभाग के अधिकारी बकाया बिलों की वसूली के साथ-साथ विद्युत से जुड़ी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराने की दिशा में गंभीरता पूर्वक करें कार्य:डीएम

विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में लगेंगे कैम्प।

रामपुर(मुजाहिद खान): जिले में आमजन की विद्युत से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी बकाया बिलों की वसूली के साथ-साथ विद्युत से जुड़ी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराने की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें।
उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की जनसुनवाई कार्यक्रमों के दौरान बाधित विद्युत आपूर्ति,खराब विद्युत मीटर,त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल एवं जर्जर तारों के साथ साथ अन्य विद्युत से जुड़ी समस्याएं प्राप्त होती हैं। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे तहसीलवार निर्धारित दिवसों में विशेष कैंप का आयोजन कराएं तथा इस दौरान आमजन की समस्याओं को चिन्हित करके उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह में सोमवार को तहसील सदर,मंगलवार को तहसील बिलासपुर,बुधवार को तहसील टांडा,गुरुवार को तहसील शाहबाद,शुक्रवार को तहसील स्वार और शनिवार को तहसील मिलक परिसर में कैंप का आयोजन होगा जिसके लिए संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी आमजन की शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता के अनुश्रवण के साथ साथ विद्युत बिलों की वसूली संबंधी कार्यवाही भी कराएंगे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता,नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र,उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं विद्युत विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here